Get App

'अगर आप एशिया कप चाहते हैं तो...': ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी ने रखी नई शर्त! BCCI को मिला श्रीलंका और अफगानिस्तान का समर्थन

Mohsin Naqvi News: एशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं। इस बीच, BCCI ने नकवी को एक औपचारिक पत्र लिखकर एशिया कप ट्रॉफी सौंपने का अनुरोध किया है। ACC ने अब मंगलवार (21 अक्टूबर) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में जवाब दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 9:53 PM
'अगर आप एशिया कप चाहते हैं तो...': ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी ने रखी नई शर्त! BCCI को मिला श्रीलंका और अफगानिस्तान का समर्थन
Asia Cup 2025 Trophy: मोहसिन नकवी अब शर्तों के साथ एशिया कप ट्रॉफी भारत को देने पर सहमत हुए हैं

Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ हैबोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) को श्रीलंका तथा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिलने के बावजूद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी मानने को तैयार नहीं हैं। इस बीच, BCCI ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी को एक औपचारिक पत्र लिखकर एशिया कप ट्रॉफी सौंपने का अनुरोध किया हैACC ने कथित तौर पर मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड को जवाब दिया कि वे नवंबर के पहले हफ्ते में दुबई में एक ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी आयोजित करेंगे।

'Geo News' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा किया है कि ACC अगले महीने एक इवेंट में भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने को तैयार है। ACC ने कथित तौर पर BCCI से कहा, "अगर आप ट्रॉफी चाहते हैं, तो हम एक सेरेमनी आयोजित कर सकते हैं। और वहां आप इसे (ट्रॉफी) ले सकते हैं।" ट्रॉफी अभी तक चैम्पियन भारतीय टीम को मिली नहीं है।

ACC के एक शीर्ष सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि नकवी ने कहा है कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई में एसीसी मुख्यालय से ट्रॉफी उनसे ले सकता है। लेकिन भारतीय बोर्ड ने इससे इनकार कर दिया। बीसीसीआई अगले महीने ICC की बैठक में यह मसला उठाएगा। आईसीसी के प्रमुख बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं।

एसीसी सूत्रों ने कहा, "बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया, एसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका तथा अफगानिस्तान समेत अन्य सदस्य बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी भारत को देने के लिए कहा।"

उन्होंने कहा, "लेकिन उनका जवाब था कि BCCI से किसी को दुबई आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी। इसलिए मामले में गतिरोध बना हुआ है। बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। अब इस पर फैसला आईसीसी की बैठक में होगा।"

ट्रॉफी इस वक्त एसीसी मुख्यालय में है। भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल के बाद इसे कवी से लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वह ट्रॉफी लेकर चले गए। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं। वह भारत विरोधी रवैये के लिए जाने जाते हैं।

नकवी को आया जवाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें