Get App

IND vs AUS: 'हैरान मत होना अगर रोहित-विराट…', पर्थ में टीम इंडिया की हार के बाद सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs AUS: पर्थ में खेले पहले मैच में रोहित शर्मा 8 रन और विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने के खराब प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश हुई। वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित और विराट को प्रदर्शन पर अपना रिएक्शन दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 4:43 PM
IND vs AUS: 'हैरान मत होना अगर रोहित-विराट…', पर्थ में टीम इंडिया की हार के बाद सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
IND vs AUS: रोहित केवल 8 रन और कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए

IND vs AUS: भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 19 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से मात दी है। इस सीरीज में विराट कोहली और पुर्व कप्तान रोहित शर्मा करीब सात महीने से अधिक समय बाद भारत के लिए मैच खेल रहे हैं। फैंस दोनों के वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का कमबैक मैच खास नहीं रहा। विराट और रोहित शर्मा पहले मैच में फ्लॉप रहे। रोहित केवल 8 रन और कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए।

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने के खराब प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश हुई। वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित और विराट को प्रदर्शन पर अपना रिएक्शन दिया है। सुनील ने कहा कि आने वाले दो मैचों में रोहित और कोहली का अच्छा प्रदर्शन करना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं होगा।

रेगुलर बल्लेबाजों ने किया संघर्ष

इंडिया टुडे से बात करते सुनील गावस्कर ने कहा, "वे ऑस्ट्रेलिया की सबसे उछालभरी पिच पर खेल रहे थे, जो आसान नहीं थी। खासकर उनके लिए जो पिछले कुछ महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। यहां तक कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे नियमित खिलाड़ी भी इस पिच पर संघर्ष कर रहे थे।" उन्होंने आगे कहा, "भारत अभी भी एक मजबूत टीम है, जिसने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। अगर रोहित और कोहली अगले दो मैचों में बड़ी पारी खेलते हैं, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें