IND vs AUS: भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 19 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से मात दी है। इस सीरीज में विराट कोहली और पुर्व कप्तान रोहित शर्मा करीब सात महीने से अधिक समय बाद भारत के लिए मैच खेल रहे हैं। फैंस दोनों के वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का कमबैक मैच खास नहीं रहा। विराट और रोहित शर्मा पहले मैच में फ्लॉप रहे। रोहित केवल 8 रन और कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए।