ब्रुकफील्ड के निवेश वाले अवाडा ग्रुप की कंपनी अवाडा इलेक्ट्रो अपना IPO ला रही है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है। IPO का साइज 9,000-10,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। अवाडा इलेक्ट्रो सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल बनाती है। कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।
