State Bank of India (SBI) ने बेसल III के अनुरूप टियर 2 बॉन्ड के आवंटन की घोषणा की है, जिससे नॉन-कन्वर्टिबल, टैक्सेबल, रिडीमेबल, सबऑर्डिनेटेड और अनसिक्योर्ड बॉन्ड जारी करके 7,500 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। इन बॉन्ड का फेस वैल्यू 1 करोड़ रुपये प्रति बॉन्ड है और इन पर 6.93 प्रतिशत का कूपन रेट है।