Get App

दीपावली से पहले खुशखबरी... उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया 3% महंगाई भत्ता, हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा

DA Hike: दीवाली से पहले उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 2:50 PM
दीपावली से पहले खुशखबरी... उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया 3% महंगाई भत्ता, हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा

दीवाली से पहले उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से राज्य के हजारों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

जुलाई से लागू होगी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी। इसका भुगतान अक्टूबर माह की सैलरी के साथ नवंबर 2025 में किया जाएगा। यह निर्णय न केवल राज्य सरकार के कर्मचारियों पर बल्कि स्थानीय निकायों, सार्वजनिक उपक्रमों और राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थाओं के कर्मचारियों और पेंशनर्स पर भी लागू होगा। सरकार के इस फैसले से उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा, जिससे त्योहारी सीजन में उनकी जेब और मजबूत होगी।

कई राज्यों ने बढ़ाया डीए, त्योहारों में बढ़ी खुशियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें