Silver Price after Diwali: तीन दिनों की गिरावट के बाद लगातार दो दिन चांदी के भाव स्थिर रहे और अब आज फिर यह फिसल गया। हालांकि आज इसकी चमक हल्की ही पड़ी है। इससे पहले लगातार तीन दिनों में चांदी के भाव प्रति किग्रा ₹18 हजार गिरे थे जिसमें से ₹13 हजार तो यह सिर्फ धनतेरस यानी 18 अक्टूबर के दिन ही सस्ती हुई थी। इसके बाद लगातार दो दिन इसके भाव स्थिर रहे और दिवाली को भी इसकी चमक बनी रही। अब आज यानी दिवाली के बाद एक बार फिर एक किलो चांदी ₹100 सस्ती हुई है। वहीं दूसरी तरफ गोल्ड की बात करें तो दिवाली के अगले दिन एक बार फिर गोल्ड की चमक फीकी पड़ी है। लगातार दूसरे दिन गोल्ड फिसला है और इन दो दिनों में 24 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹180 सस्ता हुआ है।