Get App

Silver Price after Diwali: चांदी फिर पड़ी नरम, दिवाली के अगले दिन इस भाव पर बिक रही देश के 10 बड़े शहरों में

Silver Price after Diwali: लगातार दो दिनों की स्थिरता के बाद एक बार फिर आज चांदी फिसली है। दिवाली के दिन चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं दिखा था और अब आज एक किग्रा चांदी के भाव ₹100 गिरे हैं। चेक करें देश के 10 अहम शहरों में आज चांदी किस भाव पर बिक रही है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 9:32 AM
Silver Price after Diwali: चांदी फिर पड़ी नरम, दिवाली के अगले दिन इस भाव पर बिक रही देश के 10 बड़े शहरों में
Silver Price after Diwali: दिवाली के बाद एक बार फिर आज 21 अक्टूबर को एक किलो चांदी ₹100 सस्ती हुई है। (File Photo- Pexels)

Silver Price after Diwali: तीन दिनों की गिरावट के बाद लगातार दो दिन चांदी के भाव स्थिर रहे और अब आज फिर यह फिसल गया। हालांकि आज इसकी चमक हल्की ही पड़ी है। इससे पहले लगातार तीन दिनों में चांदी के भाव प्रति किग्रा ₹18 हजार गिरे थे जिसमें से ₹13 हजार तो यह सिर्फ धनतेरस यानी 18 अक्टूबर के दिन ही सस्ती हुई थी। इसके बाद लगातार दो दिन इसके भाव स्थिर रहे और दिवाली को भी इसकी चमक बनी रही। अब आज यानी दिवाली के बाद एक बार फिर एक किलो चांदी ₹100 सस्ती हुई है। वहीं दूसरी तरफ गोल्ड की बात करें तो दिवाली के अगले दिन एक बार फिर गोल्ड की चमक फीकी पड़ी है। लगातार दूसरे दिन गोल्ड फिसला है और इन दो दिनों में 24 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹180 सस्ता हुआ है।

सिटीवाइज सिल्वर के भाव

यहां देश के चार बड़े महानगरों समेत देश के 10 अहम शहरों में एक किग्रा चांदी की कीमत दी जा रही है-

शहर  1 किग्रा चांदी की कीमत
दिल्ली ₹1,71,900
मुंबई ₹1,71,900
कोलकाता ₹1,71,900
चेन्नई ₹1,89,900
अहमदाबाद ₹1,71,900
हैदराबाद ₹1,89,900
जयपुर ₹1,71,900
बेंगलुरु ₹1,79,800
पुणे ₹1,71,900
लखनऊ ₹1,71,900

किस भाव तक ऊपर भाग सकती है चांदी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें