Get App

iPhone Fold: Apple लाएगा पहला फोल्डेबल iPhone, मिलेगा 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और ड्यूल 48MP कैमरा

iPhone Fold: Apple की नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने का बाद से ही फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई सालों के इंतजार के बाद, खबरों के अनुसार कंपनी सितंबर 2026 में iPhone 18 सीरीज और iPhone Air 2 के साथ अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 2:29 PM
iPhone Fold: Apple लाएगा पहला फोल्डेबल iPhone, मिलेगा 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और ड्यूल 48MP कैमरा
Apple लाएगा पहला फोल्डेबल iPhone, मिलेगा 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और ड्यूल 48MP कैमरा

iPhone Fold: Apple की नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने का बाद से ही फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई सालों के इंतजार के बाद, खबरों के अनुसार कंपनी सितंबर 2026 में iPhone 18 सीरीज और iPhone Air 2 के साथ अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह नया iPhone Fold बुक-स्टाइल डिजाइन में होगा और Samsung, Vivo, Huawei और Google Pixel जैसे लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को सीधे टक्कर देगा। साथ में यह भी पता चला है कि इसमें 7.8-इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच का आउटर स्क्रीन देखने को मिल सकता है।

एक्सपर्ट जेफ पु के रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के अपकमिंग फोल्डेबल iPhone में टाइटेनियम और एल्यूमीनियम से बना फ्रेम पेश किया जा सकता है। दोनों धातूओं के यूज से Apple की ड्यूरेबिलिटी और वजन को अच्छे से मैनेज किया जा सकता है।

मिलेगी बेहतर ड्यूरेबिलिटी

बता दें कि साल के शुरुआत में ही Apple के विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने बताया था कि डिवाइस में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील का मिक्सचर हो सकता है। कुओ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ हिंज कंपोनेंट्स की मजबूती बढ़ाने के लिए लिक्विड मेटल का इस्तेमाल हो सकता है, जबकि डिवाइस का मुख्य फ्रेम टाइटेनियम का हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें