दिवाली का त्योहार केवल रोशनी और मिठाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके साथ कई सरकारी और बैंक हॉलिडे भी जुड़े होते हैं। इस बार 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत यह छुट्टी घोषित की है। हालांकि, हर राज्य में स्थानीय त्यौहार के चलते छुट्टियों का समय अलग-अलग होता है। इसलिए अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम करना है, तो पहले ये जान लेना जरूरी है कि आपके शहर का बैंक खुला है या बंद।