Get App

Bihar Elections: RJD के सिंबल पर लड़ रहे उम्मीदवार के खिलाफ ही प्रचार करेंगे तेजस्वी यादव! दरभंगा की इस सीट पर गजब ही हो गया

Gaura Bauram Seat: RJD और VIP में हुए समझौते के बाद RJD नेतृत्व ने अफजल अली खान से संपर्क किया और उनसे पार्टी का सिंबल वापस करने और चुनाव से हटने का आग्रह किया, लेकिन अफजल ने इनकार कर दिया और RJD उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 2:41 PM
Bihar Elections: RJD के सिंबल पर लड़ रहे उम्मीदवार के खिलाफ ही प्रचार करेंगे तेजस्वी यादव! दरभंगा की इस सीट पर गजब ही हो गया
महागठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेद दूर न हो पाने के कारण, बिहार की कई सीटों पर 'दोस्ताना लड़ाई' देखने को मिल रही है

Bihar Election 2025: राजनीति में समय-समय पर अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। हफ्तों की कड़ी सौदेबाजी के बाद भी, विपक्षी महागठबंधन सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर आम सहमति तक पहुंचने में विफल रहा। इस असहमति का सबसे अजीब नतीजा दरभंगा जिले की गौरा बौराम विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है मजरा।

गौरा बौराम सीट पर हो रही गजब की लड़ाई

गौरा बौराम विधानसभा सीट एक ऐसी अनोखी सियासी लड़ाई की गवाह बनेगी, जहां RJD के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव को उसी उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करना पड़ेगा, जो उनकी पार्टी के लालटेन चुनाव चिह्न पर मैदान में है। महागठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेद दूर न हो पाने के कारण, बिहार की कई सीटों पर 'दोस्ताना लड़ाई' देखने को मिल रही है, लेकिन गौरा बौराम का मामला सबसे अलग है।

RJD ने दिया सिंबल, फिर कर लिया गठबंधन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें