AIMIM Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 25 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें पार्टी ने सामाजिक समीकरण साधते हुए दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।
