दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में नया खुलासा सामने आया है। मुख्य आरोपी मुजम्मिल अहमद गनाई ने पूछताछ में बताया कि उसके और जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर डॉक्टर शाहीन शाहिद के बीच प्रेम संबंध नहीं, बल्कि वैवाहिक रिश्ता था। दोनों ने सितंबर 2023 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास एक मस्जिद में निकाह कर लिया था, जहां शरिया कानून के तहत 5-6 हजार रुपये का मेहर तय हुआ। यह खुलासा जांच एजेंसियों के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि पहले इन्हें सिर्फ प्रेमी जोड़े माना जा रहा था।
