
Aligarh University News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू छात्रों को दीपावली और दीपोत्सव मनाने की औपचारिक इजाजत दी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आज ऐलान किया है कि 19 अक्टूबर को AMU के एनआरएससी क्लब में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से इजाजत दे दी गई है।
बढ़ गया था विवाद
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में उस समय विवाद खड़ा हो गया था जब प्रशासन ने हिंदू छात्रों को 18 अक्टूबर को कैंपस में दिवाली मनाने की अनुमति नहीं दी गई थी। विश्वविद्यालय ने कहा था कि 17 अक्टूबर को एक बड़ा कार्यक्रम होने के कारण छात्र दिवाली 18 अक्टूबर के एक या दो दिन बाद मना सकते हैं। एएमयू प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि दिवाली मनाने पर कोई रोक नहीं है। हालांकि, इस साल मार्च में होली से पहले कैंपस में हुए विवाद के बाद माहौल पहले से ही संवेदनशील है, जिससे स्थिति को लेकर तनाव बढ़ गया था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब इस हफ्ते की शुरुआत में मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्र अखिल कौशल ने एएमयू के कुलपति को पत्र लिखकर 18 अक्टूबर को एनआरएससी क्लब में दिवाली मनाने की अनुमति मांगी। अपने पत्र में अखिल कौशल ने कहा कि अगर प्रशासन अनुमति नहीं देता, तो छात्र विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर दिवाली मनाएंगे। उन्होंने लिखा, “होली के समय हमें समारोह की इजाजत न देकर एएमयू प्रशासन पहले ही गलती कर चुका है। अगर इस बार वे समझदारी दिखाएं, तो ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। अगर फिर भी अनुमति नहीं दी गई, तो हम हिंदू छात्र एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट पर पूरे उत्साह के साथ दिवाली मनाएंगे।”
पहले मिला था ये जवाब
हालांकि कुलपति की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने साफ कहा है कि विश्वविद्यालय ने दिवाली मनाने पर कोई रोक नहीं लगाई है। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, “कार्यक्रम आयोजित करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसलिए लिखित अनुमति की जरूरत नहीं है। बस हमारी चिंता यह है कि छात्र 18 अक्टूबर को कार्यक्रम करना चाहते हैं, जबकि 17 अक्टूबर को एक बड़ा आयोजन हो रहा है। ऐसे में अगले दिन यानी 18 अक्टूबर को स्थल की सफाई करना संभव नहीं होगा।”
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से 1-2 दिन बाद दिवाली मनाने की अपील की है ताकि जगह की सफाई हो सके। हालांकि छात्र अपनी तय तारीख पर ही दिवाली मनाने की मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें, इस साल दिवाली 19 और 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। होली से पहले भी एएमयू में इसी तरह का विवाद सामने आया था। इस साल मार्च में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 9 मार्च को कैंपस के अंदर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
होली को लेकर हुआ था विवाद
होली से पहले भी एएमयू में इसी तरह का विवाद सामने आया था। इस साल मार्च में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 9 मार्च को कैंपस के अंदर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कई छात्रों और अखिल भारतीय करणी सेना के सदस्यों ने एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग भी की थी। आखिरकार विरोध बढ़ने पर एएमयू प्रशासन ने अनुमति दे दी और विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार भारी सुरक्षा के बीच कैंपस के अंदर होली का आयोजन हुआ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।