रिलायंस रिटले वेंचर्स का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3,457 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,836 करोड़ रुपये थी। सभी फॉरमैट्स में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही। ऑपरेटिंग एफिशियंसी में भी इम्प्रूवमेंट दिखा। कंपनी का कंसॉलिडेटेड ग्रॉस रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 90,018 करोड़ रुपये रहा।