Get App

Reliance Retail Ventures का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3457 करोड़ रुपये रहा

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की ग्रोथ सितंबर तिमाही में सभी फॉरमैट्स में अच्छी रही। इस दौरान ऑपरेटिंग एफिशियंसी में भी इम्प्रूवमेंट दिखा। कंपनी का कंसॉलिडेटेड ग्रॉस रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 90,018 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 9:13 PM
Reliance Retail Ventures का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3457 करोड़ रुपये रहा
कंपनी ने सितंबर तिमाही में 412 नए स्टोर्स खोले। इससे कंपनी के स्टोर की कुल संख्या 19,821 हो गई है।

रिलायंस रिटले वेंचर्स का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3,457 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,836 करोड़ रुपये थी। सभी फॉरमैट्स में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही। ऑपरेटिंग एफिशियंसी में भी इम्प्रूवमेंट दिखा। कंपनी का कंसॉलिडेटेड ग्रॉस रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 90,018 करोड़ रुपये रहा।

EBITDA 16.5 फीसदी बढ़कर 6816 करोड़ रुपये

ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 19 फीसदी बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में यह 66,502 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 16.5 फीसदी बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये रहा। इसमें स्टोर ऑपरेटिंग मीट्रिक्स में इम्प्रूवमेंट और फेवरेबल मिक्स का हाथ है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा एम अंबानी ने कहा, "सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल का प्रदर्शन शानदार रहा।"

जीएसटी रेट्स में कमी से कंजम्प्शन बढ़ने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें