Bhai Dooj 2025: भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। द्वितीया तिथि को मनाए जाने के कारण इस पर्व का मान भाई दूज पड़ा है। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख तथा त्यौहार है जो भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। भाई दूज का पर्व पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का अंतिम दिन होता है। इस तिथि पर बहनें अपने भाइयों के सुखी, स्वस्थ और समृद्धि जीवन की कामना करती हैं और उनके माथे पर तिलक लगाती हैं।
