Get App

Stock Market: शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता होगा अहम, अमेरिका से आ सकती है यह अच्छी खबर

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजारों के लिए अगला कारोबारी हफ्ता (27 से 31 अक्टूबर) बेहद अहम साबित हो सकता है। निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की नीति समीक्षा बैठक पर टिकी है। उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 11:02 PM
Stock Market: शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता होगा अहम, अमेरिका से आ सकती है यह अच्छी खबर
Stock Markets: फेडरल रिजर्व ने इससे पहले 17 सितंबर 2025 को ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजारों के लिए अगला कारोबारी हफ्ता (27 से 31 अक्टूबर) बेहद अहम साबित हो सकता है। निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की नीति समीक्षा बैठक पर टिकी है। यह बैठक 28-29 अक्टूबर को होगी। उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर सकता है।

अगर ऐसा होता है तो इससे इमर्जिंग मार्केट्स में विदेशी निवेशकों के निवेश बढ़ने और सेंटीमेंट में सुधार की संभावना जताई जा रही है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

फेड से दूसरी बार ब्याज दर कटौती की उम्मीद

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का मानना है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह संकेत दे सकते हैं कि अमेरिका की मॉनिटरी पॉलिसी अब “नरम होने” की दिशा में बढ़ रही है। हालांकि, दिसंबर में फिर से कटौती को लेकर वे कोई ठोस वादा नहीं करेंगे और यह साफ करेंगे कि हर बैठक में फैसला आर्थिक आंकड़ों के आधार पर लिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें