China Stock Market: चीन के शेयर बाजारों ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने अगस्त 2015 के बाद का अपना सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। यह उछाल मुख्य रूप से चिप बनाने वाली और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते देखने को मिला। चीन की सरकार ने हाल ही में यह वादा किया है कि देश को तकनीक के स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देगा, जिससे निवेशकों में जबरदस्त भरोसा लौटा है।
शंघाई कंपोजिट इंडेक्स शुक्रवार को 0.7% बढ़कर बंद हुआ, जो अगस्त 2015 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, ब्लू-चिप CSI300 इंडेक्स में 1.2% की उछाल देखने को मिली। हांगकांग के शेयर बाजारों में भी बाजार का मूड पॉजिटिव रहा। हैंग सेंग इंडेक्स में 0.7% की तेजी देखी गई।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को चार दिन की बैठक के बाद यह घोषणा की कि देश आने वाले वर्षों में टेक्नोलॉजी और डिफेंस सेक्टर को सबसे अधिक प्राथमिकता देगा। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कहा कि चीन की नई स्ट्रैटजी में 2026-30 के दौरान “हाई-क्वालिटी ग्रोथ” और “हाई-लेवल सिक्योरिटी” को केंद्र में रखा गया है, जो देश के लॉन्ग-टर्म विकास की दिशा तय करता है।
चिप और AI शेयरों में जबरदस्त उछाल
सरकार की घोषणाओं के बाद चीन की टेक कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली। टेक्नोलॉजी-शेयरों पर फोकस करने वाले STAR 50 इंडेक्स ने 4.4% की छलांग लगाई। चिप बनाने वाली कंपनियों और AI कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी हुई।
GIB एसेट मैनेजमेंट की सीनियर इक्विटी एनालिस्ट मेगन ली ने बताया, “यह चीन के लिए लंबे समय तक चलने वाले विकास रुझान की शुरुआत हो सकती है। यह विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसकी मांग वास्तविक है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि चीन की डिजिटल इकोनॉमी पहले से ही काफी विकसित है, जिससे देश की विभिन्न इंडस्ट्री में AI का प्रभावी इस्तेमाल संभव है।
नए प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद
बाजार में यह उम्मीद भी बढ़ रही है कि सरकार नए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है। नोमुरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “इस सप्ताह की बैठक के बाद सरकार का ध्यान शॉर्ट-टर्म आर्थिक स्थिरता और डिफ्लेशन को समाप्त करने पर हो सकता है। सरकार राजकोषीय विस्तार बढ़ा सकती है, ब्याज दरों में मामूली कटौती कर सकती है और बकाया भुगतानों को तेजी से निपटा सकती है।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।