Stocks to Buy: इस हफ्ते ये 6 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई? टेक्निकल एक्सपर्ट से जान लें टारगेट प्राइस

Stocks to Buy: एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड, सुदीप शाह ने इस कारोबारी हफ्ते के लिए शेयर बाजार पर अपनी रणनीति साझा की है। सुदीप शाह का कहना है कि इस हफ्ते जहां कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी के मजबूत संकेत मिल रहे हैं, वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) का टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी कमजोर बना हुआ है

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: सुदीप शाह का मानना है कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी कमजोर बना हुआ है

Stocks to Buy: एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड, सुदीप शाह ने इस कारोबारी हफ्ते के लिए शेयर बाजार पर अपनी रणनीति साझा की है। सुदीप शाह का कहना है कि इस हफ्ते जहां कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी के मजबूत संकेत मिल रहे हैं, वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) का टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी कमजोर बना हुआ है।

उनके मुताबिक, वोडाफोन आइडिया, KEI इंडस्ट्रीज और JK टायर के चार्ट फिलहाल कंस्ट्रक्टिव बुलिश हैं। इसके अलावा उन्होंने अगले हफ्ते के लिए APL अपोलो ट्यूब्स और भारत फोर्ज को अपनी टॉप पिक्स में शामिल किया है।

सुदीप शाह के इस हफ्ते के लिए टॉप 2 स्टॉक पिक्स


एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes)

सुदीप शाह के अनुसार, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में APL अपोलो ट्यूब्स ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है। शेयर में अच्छी वॉल्यूम के साथ मजबूत तेजी देखने को मिली है। डेली चार्ट पर इसने गिरते हुए ट्रेंडलाइन को ऊपर की ओर तोड़ा है, जो पॉजिटिव संकेत है। इसके अलावा, सभी अहम मूविंग एवरेज अब ऊपर की ओर मुड़ रहे हैं, जो ट्रेंड में मजबूती का संकेत देता है। इसका डेली RSI लगातार बुलिश जोन में है और MACD भी पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है।

सुदीप शाह की सलाह है कि निवेशक इस शेयर को 1,800 से 1,820 रुपये के दायरे में एक्यू्म्युलेट कर सकते हैं। उन्होंने इस शेयर के लिए 1950 रुपये का शॉर्ट-टर्म टारगेट दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 1740 रुपये पर लगाने की सलाह है।

भारत फोर्ज (Bharat Forge)

भारत फोर्ज को हालिया गिरावट के बाद अपने पिछले उछाल के 38.2% फिबोनाची लेवल पर सपोर्ट मिला है, जो इसके 50-दिन के EMA के आसपास था। इसके बाद शेयर ने फिर से ऊपर की चाल शुरू की है। शुक्रवार को इसने गिरती ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट दिया, वो भी अच्छे वॉल्यूम के साथ। सुदीप शाह के मुताबिक, इसका डेली RSI बुलिश जोन में बना हुआ है और और लगातार ऊपर बढ़ रहा है, जिससे तेजी की पुष्टि होती है।

उन्होंने इस शेयर को 1,425 से 1,440 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए शॉर्ट-टर्म टारगेट प्राइस 1,550 रुपये का है। वहीं स्टॉप लॉस 1,380 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है।

क्या टाटा एलेक्सी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के चार्ट खरीदारी के संकेत दे रहे हैं?

सुदीप शाह का कहना है कि दोनों शेयरों का तकनीकी हाल फिलहाल अलग-अलग नजर आ रहा है।

टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)

टाटा एलेक्सी का चार्ट फिलहाल पॉजिटिव दिख रहा है। शुक्रवार को शेयर ने गिरते हुए ट्रेंड (फॉलिंग चैनल) से ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है और यह अच्छे वॉल्यूम के साथ हुआ, जिससे तेजी की पुष्टि होती है। इसके अलावा, शेयर 20-दिन और 50-दिन के EMA (मूविंग एवरेज) के ऊपर निकल गया है, जो शॉर्ट टर्म में ट्रेंड बदलने का संकेत है।

सबसे अहम बात यह है कि डेली RSI सितंबर 2025 के बाद पहली बार 60 के ऊपर गया है, जो मजबूत होती तेजी को दिखाता है। इस सेटअप के आधार पर टाटा एलेक्सी में आगे भी रिकवरी जारी रह सकती है और यह जल्द ही करीब ₹5,750 के स्तर तक जा सकता है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV)

दूसरी ओर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी कमजोर बना हुआ है। शेयर अपने अहम मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे साफ है कि ट्रेंड अभी भी मंदी का है। साथ ही, मोमेंटम इंडिकेटर्स भी कमजोरी दिखा रहे हैं और फिलहाल इसमें मजबूत खरीदारी के संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसलिए, निकट भविष्य में यह शेयर तेजी देने के बजाय मंदी या सीमित दायरे में बना रह सकता है और अभी इसमें नई खरीदारी का मौका नहीं दिखता।

वोडाफोन आइडिया, KEI इंडस्ट्रीज और JK टायर पर बुलिश क्यों?

सुदीप शाह का मानना है कि तीनों शेयरों के चार्ट फिलहाल मजबूत नजर आ रहे हैं और इनमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

इस शेयर के डेली चार्ट पर लगातार ऊंचे हाई और ऊंचे लो बन रहे हैं, जो कीमत में सुधार और मजबूती दिखाते हैं। शेयर अपने अहम मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सपोर्ट का काम कर रहे हैं। साथ ही, आरएसआई (RSI) सुपर-बुलिश जोन में है, जिससे साफ है कि शेयर में मजबूत खरीदारी बनी हुई है।

केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries)

KEI इंडस्ट्रीज का टेक्निकल सेटअप भी पॉजिटिव हैं। शेयर ने डेली चार्ट पर एक अहम रेजिस्टेंस को अच्छे वॉल्यूम के साथ तोड़ा है, जिससे ब्रेकआउट की पुष्टि होती है। यह अब सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है और उनकी दिशा भी ऊपर की ओर है। खास बात यह है कि अक्टूबर के बाद पहली बार डेली आरएसआई 60 के ऊपर गया है, जो नई तेजी की शुरुआत का संकेत देता है।

जेके टायर (JK Tyre)

JK टायर के शेयर में भी मजबूत तेजी दिख रही है। इसने 30 दिनों की कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलकर ब्रेकआउट दिया है, वो भी अच्छे वॉल्यूम के साथ। शेयर इस समय 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर है और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज इसके पक्ष में हैं। आरएसआई 60 के ऊपर है और MACD भी पॉजिटिव हो गया है, जो आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत देता है।

यह भी पढ़ें- Shriram Finance का शेयर देख सकता है 36% तक तेजी, MUFG संग डील के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।