Bharat Rasayan Shares: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan) ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को दो बड़े कॉरपोरेट ऐलान किए। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 41.55 लाख इक्विटी शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 83.10 लाख इक्विटी शेयरों में बदलेगी।
कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की सिफारिश की है। यानी 5 रुपये के मौजूदा फेस वैल्यू हर शेयर पर एक नया बोनस शेयर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू से कंपनी की कुल शेयर कैपिटल बढ़कर ₹8.31 करोड़ हो जाएगी, जो 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1.66 करोड़ इक्विटी शेयरों से प्रदर्शित होगी।
कंपनी ने बताया कि इसके लिए एक “बोनस इश्यू कमेटी” बनाई गई है, जो इस प्रक्रिया से संबंधित सभी कार्यों की देखरेख करेगी।
बोनस शेयर कंपनी के Free Reserves और Capital Redemption Reserve से जारी किए जाएंगे, जो 31 मार्च 2025 तक 1,10,246.64 लाख रुपये थे। इनमें से 4.16 करोड़ रुपये बोनस इश्यू के लिए उपयोग किए जाएंगे। बोनस शेयरों को 23 दिसंबर 2025 तक, यानी बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर, क्रेडिट या डिस्पैच कर दिया जाएगा।
भारत रसायन के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.85 फीसदी गिरकर 11,725 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 16.5 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।