Radhakishan Damani Portfolio: दिग्गज निवेशक और डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने वाली आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) में लगभग ₹90 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में किया गया है, जब लेंसकार्ट जल्द ही अपना इनीशयिल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश प्री-IPO फंडिंग राउंड का हिस्सा है।

