Credit Cards

राधाकिशन दमानी का बड़ा दांव, IPO से पहले लेंसकार्ट में किया ₹90 करोड़ निवेश

Radhakishan Damani Portfolio: दिग्गज निवेशक और डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने वाली आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) में लगभग ₹90 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में किया गया है, जब लेंसकार्ट जल्द ही अपना इनीशयिल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
Radhakishan Damani Portfolio: लेंसकार्ट का IPO अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुलने की संभावना है

Radhakishan Damani Portfolio: दिग्गज निवेशक और डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने वाली आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) में लगभग ₹90 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में किया गया है, जब लेंसकार्ट जल्द ही अपना इनीशयिल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश प्री-IPO फंडिंग राउंड का हिस्सा है।

लेंसकार्ट का IPO अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुलने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी करके ₹2,150 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से भी 13.22 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा

कौन बेचेंगे शेयर?

लेंसकार्ट के IPO में जो शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे, उनमें कंपनी के प्रमोटर्स पियूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कापाही भी शामिल हैं। इसके अलावा SVF II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड, श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस लिमिटेड, PI ऑपर्च्युनिटीज फंड - II, मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी, और अल्फा वेव वेंचर्स एलपी जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।


IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग

लेंसकार्ट के आईपीओ आवेदन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ से मिली राशि का इसमें कई रणनीतिक परियोजनाओं में करेगी। इसमें देशभर में कंपनी ऑपरेटेड, कंपनी ओन्ड(CoCo) स्टोर्स खोलना; किराया, लीज और लाइसेंस भुगतान से संबंधित खर्च, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश; ब्रांड मार्केटिंग और प्रमोशन के जरिए जागरूकता बढ़ाना और संभावित अधिग्रहण के लिए मौके तलाशना आदि शामिल हैं।

क्या करती है लेंसकार्ट?

साल 2008 में स्थापित हुई लेंसकार्ट ने 010 में एक ऑनलाइन आईवियर प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत की थी और 2013 में नई दिल्ली में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर खोला। आज कंपनी भारत के सबसे बड़े ओमनी-चैनल आईवियर रिटेलर्स में से एक है, जो चश्मे, सनग्लासेस और कॉन्टैक्ट लेंस की विस्तृत रेंज पेश करती है। लेंसकार्ट का नेटवर्क भारत के मेट्रो, टियर-1 और टियर-2 शहरों के साथ साउथ-ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट के बाजारों में भी फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें- SEBI का नया नियम, अब प्री-IPO प्लेसमेंट में निवेश नहीं कर पाएंगे म्यूचुअल फंड्स

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।