Get App

Indian Army: पक‍िस्‍तान की सरहद पर तीनों सेनाएं एक साथ करेंगी युद्धाभ्‍यास, जारी किया NOTAM

ट्राई-सर्विसेज एक्सरसाइज, मतलब इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों मिलकर पाक‍िस्‍तान की सरहद पर युद्धाभ्‍यास करने जा रहे हैं। गुजरात-राजस्थान की सरहद पर सर क्रीक से लेकर जैसलमेर तक, 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 12 दिनों का युद्धाभ्यास होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 11:23 PM
Indian Army: पक‍िस्‍तान की सरहद पर तीनों सेनाएं एक साथ करेंगी युद्धाभ्‍यास, जारी किया NOTAM
Indian Army war exercise: इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों मिलकर पाक‍िस्‍तान की सरहद पर युद्धाभ्‍यास करने जा रहे हैं।

भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए, 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सीमा के पास एक ट्राई-सर्विसेज (तीनों सेनाओं की संयुक्त) एक्सरसाइज के लिए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है। ट्राई-सर्विसेज एक्सरसाइज, मतलब इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों मिलकर पाक‍िस्‍तान की सरहद पर युद्धाभ्‍यास करने जा रहे हैं। गुजरात-राजस्थान की सरहद पर सर क्रीक से लेकर जैसलमेर तक, 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 12 दिनों का युद्धाभ्यास होगा।

तीनों सेनाएं एक साथ करने जा रहीं युद्धाभ्‍यास

जियो-इंटेलिजेंस रिसर्चर और सैटेलाइट इमेज विशेषज्ञ डेमियन साइमन द्वारा साझा की गई सैटेलाइट तस्वीरों में यह NOTAM क्षेत्र साफ दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस एक्सरसाइज का चयनित इलाका और इसका पैमाना इस बार काफी बड़ा और असामान्य है। इस सैन्य अभ्यास के दौरान 28,000 फीट तक का एयरस्पेस रिज़र्व रखा जाएगा, यानी इस ऊंचाई तक कोई सामान्य विमान उड़ान नहीं भर सकेगा, ताकि सैन्य गतिविधियां सुरक्षित रूप से की जा सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें