Get App

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी बने घर के नए कैप्टन, अभिषेक ने इस बात पर नाराज हुए गौरव

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आज के एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क हुआ, जहां घरवालों को नए कैप्टन के लिए दो-दो नाम लिखने थे। वोटिंग में मृदुल तिवारी को घर का नया कैप्टन बनाया गया। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 11:02 PM
Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी बने घर के नए कैप्टन, अभिषेक ने इस बात पर नाराज हुए गौरव
Bigg Boss 19: आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। बिग बॉस में आज के एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से होती है। घरवालों को नए कैप्टन के लिए कार्ड पर दो-दो कंटेस्टेंट्स के नाम लिखने थे। जिनके नाम सबसे ज्यादा वोट आएगा वो इस हफ्ते का कैप्टन बन जाएगा। वोटिंग के बाद मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को चार-चार वोट मिले, जिससे दोनों में ये टाई हो गया। इसके बाद घरवालों ने दोबारा वोट कर मृदुल को कप्तान बनाया। मृदुल को आठ वोट मिले थे।

कैप्टन बनने के बाद मृदुल ने गौरव और कुनिका से आशीर्वाद लिया। इसके बाद में गौरव ने प्रणित, अशनूर और अभिषेक से कैप्टेंसी टास्क पर बात की और कहा कि दूसरा ग्रुप कभी अभिषेक या अशनूर को कैप्टन नहीं बनाएगा। उन्होंने यह भी पूछा कि उन्होंने एक-दूसरे को नॉमिनेट करके अपने वोट क्यों बर्बाद किए।

शहबाज ने मालती में हुई बहस

दुसरी ओर शहबाज ने मालती से मजाकिया अंदाज में पूछा कि उनकी पहली फिल्म कौन सी थी। इस पर गौरव ने कहा कि वो अपनी फैमिली पर बनाई थी, जिस पर मालती ने बताया कि वह फिल्म उनके पापा पर थी। शहबाज ने भी हंसी में जवाब दिया कि उन्होंने भी अपनी फैमिली पर व्लॉग बनाया है। वहीं इसके बाद दोनों में बहस छिड़ जाती है। जब मालती ने उसके फैमिली व्लॉग्स पर सवाल उठाया, तो उसने पलटकर जवाब दिया। इस पर शहबाज ने तुरंत जवाब देते हुए पलटकर मालती से उसके परिवार की उपलब्धियों के बारे में पूछ लिया। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ती देख गौरव ने बीच में आकर कहा कि बहस में परिवारों को शामिल न करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें