Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। बिग बॉस में आज के एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से होती है। घरवालों को नए कैप्टन के लिए कार्ड पर दो-दो कंटेस्टेंट्स के नाम लिखने थे। जिनके नाम सबसे ज्यादा वोट आएगा वो इस हफ्ते का कैप्टन बन जाएगा। वोटिंग के बाद मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को चार-चार वोट मिले, जिससे दोनों में ये टाई हो गया। इसके बाद घरवालों ने दोबारा वोट कर मृदुल को कप्तान बनाया। मृदुल को आठ वोट मिले थे।
