इंडिया ने रूस को नॉन-ट्रेड बैरियर्स घटाने को कहा है। साथ ही रूस से रूपी ट्रेड जारी रखने की भी अपील की है। इससे फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) का रास्ता खुलेगा। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। रूस की अगुवाई वाले यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (ईएईयू) और भारत के बीच अगस्त में बातचीत हुई थी। इसमें इंडिया ने रूस के नॉन-टैरिफ बैरियर्स का मसला उठाया।