Get App

Free Trade Agreement: भारत ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से पहले EAEU से नॉन टैरिफ बैरियर्स घटाने को कहा

Free Trade Agreement: भारत ने रूस से कहा कि नॉन-टैरिफ बैरियर्स का असर निर्यात पर पड़ रहा है। EAEU के सदस्यों में रूस के अलावा अर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान और किर्गीज रिपब्लिक शामिल हैं। इंडिया और ईएईयू के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। यह 2023 के मुकाबले 7 फीसदी बढ़कर 2024 में 69 अरब डॉलर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 5:04 PM
Free Trade Agreement: भारत ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से पहले EAEU से नॉन टैरिफ बैरियर्स घटाने को कहा
भारत और रूस द्विपक्षीय व्यापार 2030 तक बढ़ाकर 100 अरब डॉलर के पार ले जाना चाहते हैं।

इंडिया ने रूस को नॉन-ट्रेड बैरियर्स घटाने को कहा है। साथ ही रूस से रूपी ट्रेड जारी रखने की भी अपील की है। इससे फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) का रास्ता खुलेगा। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। रूस की अगुवाई वाले यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (ईएईयू) और भारत के बीच अगस्त में बातचीत हुई थी। इसमें इंडिया ने रूस के नॉन-टैरिफ बैरियर्स का मसला उठाया।

नॉन-टैरिफ बैरियर्स से बढ़ रहा भारत का व्यापार घाटा

भारत ने रूस से कहा कि नॉन-टैरिफ बैरियर्स का असर निर्यात पर पड़ रहा है। अधिकारी ने बताया कि इससे भारत का व्यापार घाटा बढ़ रहा है। इससे भारत को रूस को ऑयल का पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। EAEU के सदस्यों में रूस के अलावा अर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान और किर्गीज रिपब्लिक शामिल हैं। अधिकारी ने बताया, "इंडिया-ईएईयू के बीच एफटीए की संभावना दिख रही है।"

भारत के साथ एफटीए में ईएईयू की भी दिलचस्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें