भारी कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया (Vodafone Idea -Vi) अब खर्च घटाने के लिए नए प्लान बना रही है। वह अपने नेटवर्क के विस्तार और लोकलाइजेशन के लिए भारतीय नेटवर्क इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स पर अधिक भरोसा कर रही है। इनमें Tejas Networks, HFCL और HCLTech जैसे नाम शामिल हैं।