Get App

वोडाफोन आइडिया का नया प्लान, इन घरेलू कंपनियों से खरीदेगी नेटवर्क इक्विपमेंट; खर्च घटेगा और 4G-5G रोलआउट होगा तेज

वोडाफोन आइडिया अब भारतीय कंपनियों से नेटवर्क इक्विपमेंट खरीदने का प्लान रही है। इसका मकसद खर्च घटाना, 4G-5G रोलआउट को तेज करना और ‘मेड इन इंडिया’ टेक्नोलॉजी से नेटवर्क को मजबूत बनाना है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:15 PM
वोडाफोन आइडिया का नया प्लान, इन घरेलू कंपनियों से खरीदेगी नेटवर्क इक्विपमेंट; खर्च घटेगा और 4G-5G रोलआउट होगा तेज
वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार के खास दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 1.12% की बढ़त के साथ 9.04 रुपये पर बंद हुए।

भारी कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया (Vodafone Idea -Vi) अब खर्च घटाने के लिए नए प्लान बना रही है। वह अपने नेटवर्क के विस्तार और लोकलाइजेशन के लिए भारतीय नेटवर्क इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स पर अधिक भरोसा कर रही है। इनमें Tejas Networks, HFCL और HCLTech जैसे नाम शामिल हैं।

वोडाफोन आइडिया का लक्ष्य लागत घटाना, रोलआउट की गति बढ़ाना और 4G-5G इंफ्रास्ट्रक्चर को ‘मेड इन इंडिया’ टेक्नोलॉजी से मजबूत करना है। यह कदम Vi के टर्नअराउंड प्लान के तहत एक अहम रणनीतिक बदलाव दिखाता है।

ट्रायल और साझेदारी का विस्तार

Moneycontrol को सूत्रों ने बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने एक सर्कल में Tejas Networks के 4G और 5G वायरलेस इक्विपमेंट का ट्रायल शुरू कर दिया है। अगर प्रदर्शन अच्छा रहा, तो कंपनी आगे बड़े कमर्शियल ऑर्डर देने पर विचार कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें