Get App

धनतेरस पर लोगों ने खर्च किए ₹1 लाख करोड़, सोना-चांदी की बिक्री ₹60,000 करोड़ पार

Dhanteras 2025: धनतेरस के मौके पर इस साल भारतीय बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, देशभर में लोगों ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सोना और चांदी की बिक्री का रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 9:47 PM
धनतेरस पर लोगों ने खर्च किए ₹1 लाख करोड़, सोना-चांदी की बिक्री ₹60,000 करोड़ पार
Dhanteras 2025: केवल दिल्ली के बुलियन बाजारों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री देखने को मिली

Dhanteras 2025: धनतेरस के मौके पर इस साल भारतीय बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, देशभर में लोगों ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सोना और चांदी की बिक्री का रहा। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, अकेले बुलियन मार्केट यानी सर्राफा बाजार से लगभग 60,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। यह पिछले साल की तुलना में 25% अधिक है।

सोने-चांदी की मांग में उछाल

सोने के दाम में इस साल लगभग 60% की उछाल देखने को मिली और इसका भाव बढ़कर 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। हालांकि इसके बावजूद खरीदारों की भीड़ ने बाजारों को गुलजार रखा।

CAIT के ज्वेलरी चैप्टर, ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया, “पिछले दो दिनों में ज्वेलरी मार्केट में शानदार भीड़ देखी गई है। केवल दिल्ली के बुलियन बाजारों में ही 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री देखने को मिली है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें