Dhanteras 2025: धनतेरस के मौके पर इस साल भारतीय बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, देशभर में लोगों ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सोना और चांदी की बिक्री का रहा। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, अकेले बुलियन मार्केट यानी सर्राफा बाजार से लगभग 60,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। यह पिछले साल की तुलना में 25% अधिक है।