Get App

दीवाली से पहले चड्ढा परिवार में गूंजी किलकारी, बेटे के मम्मी-पापा बने राघव और परिणीति

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर दीवाली से ठीक पहले 19 अक्टूबर को बेटे के जन्म की खुशखबरी आई है। राघव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस खुशी को साझा किया ।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 11:16 PM
दीवाली से पहले चड्ढा परिवार में गूंजी किलकारी, बेटे के मम्मी-पापा बने राघव और परिणीति

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनीतिक नेता राघव चड्ढा के घर दिवाली से पहले ही खुशियों का माहौल छा गया है। दोनों ने 19 अक्तूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और दोनों के फैंस और परिवारजन इस शुभ अवसर पर बधाई दे रहे हैं।

परिणीति और राघव ने अपने बच्चे की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि "वह आखिरकार आ गया है! हमारा प्यारा सा बेटा।" इस पोस्ट को बेहद लोगों ने लाइक किया और सेलेब्रिटी से लेकर आम जनता तक ने बधाइयों का तांता लगा दिया है। बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों जैसे अनन्या पांडे, कृति सेनन आदि ने भी इस खास पल पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी। उस समय से ही दोनों के घर नन्हे मेहमान के आने का इंतजार था, जो अब पूरा हो चुका है। दोनों ने दिल्ली के एक अस्पताल में बेटे का जन्म सुनिश्चित किया है। इस खुशी के मौके पर पूरे परिवार ने मिलकर जश्न मनाया है। इस साल मई में परिणीति ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी, साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि "हम दो से तीन होने वाले हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें