Stock market : 20 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,800 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 84,363.37 पर और निफ्टी 133.3 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,843.15 पर पहुच गया। आज लगभग 2217 शेयरों में तेजी आई, 1648 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
