Colgate share price : नतीजों के बाद FMCG दिग्गज कोलगेट (Colgate Palmolive) में दबाव देखने को मिल रहा है। इस शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। कोलगेट में गिरावट क्यों? इस पर नजर डालें तो कंपनी का दूसरी तिमही का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इसकी आय में सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरवट देखने को मिली है। सालाना आधार पर EBITDA भी 6 फीसदी घटा है। मार्जिन भी फ्लैट रहे हैं। दूसरी तिमाही में वॉल्यूम में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
