Stock Market today : भारत के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 24 अक्टूबर को मामूली गिरावट के साथ कारोबारी सत्र की शुरुआत की। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद, FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भारी गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया है। BFSI पैक में भी गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 251.41 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 84,304.99 पर नजर आ रहा था। वहीं, निफ्टी 65.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,820 के आसपास कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी है। FMCG इंडेक्स 1 फीसदी गिरा है। जबकि मीडिया, प्राइवेट बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, वेदांता, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक एनएसई के सबसे एक्टिव शेयरों में शामिल हैं।
आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि निफ्टी में तेजी के प्रति रुझान बना हुआ है और यह 25,700 और 25,750 के अहम सपोर्ट स्तरों से ऊपर मजबूती से टिका हुआ है। निफ्टी के लिए 25,950 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 26,000 और 26,100 का रास्ता खुल सकता है । कुल मिलाकर तेजी का रुझान बना हुआ है,बशर्ते निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 25,780 से ऊपर बना रहे।
सैमको सिक्योरिटीज़ के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी काफी ज्यादा स्ट्रेच्ड नजर आ रहा है। इसमें अब थकान के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। ऐसे में एक हेल्दी कंसोलीडेशन या हल्के करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। निफ्टी के अपने ब्रेकआउट नेकलाइन से ऊपर लगातार बढ़ता रहा है। इससे इसका पिछला रेजिस्टेंस एक मज़बूत सपोर्ट बेस में बदल गया है।
हर छोटी गिरावट खरीदारों की ओर से नए निवेश को आकर्षित कर रही है, जो निफ्टी में कायम तेजी के रुझान की पुष्टि करता है। 25,750-25,650 का जोन एक बड़ा "गिरावट पर खरीदारी" का जोन बना हुआ है, जिसे ब्रेकआउट नेकलाइन और अहम स्विंग लो जैसे कई तकनीकी फैक्टर्स का सपोर्ट हासिल हैं। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 25,900-26,000 के आसपास रेजिस्टेंस दिख रहा है। हालांकि,लगातार बनते हायर हाई और हायर लो पैटर्न को देखते हुए लगता है कि जल्दी ही निफ्टी इस दीवार को पार कर ऊपर जाता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।