Gold price : अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शुक्रवार 24 अक्तूबर को एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 123,552 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। इसी एमसीएक्स चांदी दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 147,052 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास दिख रही है।
इसी तरह,ग्लोबल बाजार में भी सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट आई है। इसम दस हफ्ते में पहली बार वीकली गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्टस का कहना है कि इसका कारण डॉलर में मजबूती तथा ट्रेडरों द्वारा आज बाद में आने वाली अमेरिकी मंगाई की रिपोर्ट से पहले पोजीशनों का किया जाने वाला एडजस्टमेंट है।
डॉलर इंडेक्स, दुनिया की दूसरी अहम करेंसीज की तुलना में लगातार तीसरे सत्र में बढ़ता नजर आया। जिससे दूसरी करेंसीज के होल्डरों के लिए सोना महंगा हो गया है। इस बीच चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। हाजिर चांदी 0.6 फीसदी घटकर 48.62 डॉलर प्रति औंस पर दिख रही है।
कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। इनको आज गोल्ड मिनी और कॉपर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। इनकी राय है कि गोल्ड मिनी नवंबर वायदा में 122500 रुपए के आसपास, 121750 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 124000 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। वहीं, कॉपर के अक्टूबर वायदा में 986 रुपए के आसपास,978 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1002 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।