Market view : भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। कैश में FIIs की हल्की बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन वायदा में जोरदार खरीदारी रही है। FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो करीब 24 फीसदी पर पहुंच गया है। गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। आज आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले US मार्केट में कल खरीदारी दिखी थी। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
क्रूड में उबाल, सोने की चमक बढ़ी
रूस की रिफाइनरी पर अमेरिकी प्रतिबंध से कच्चे तेल में उबाल आ गया है। इसके भाव 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट 65 डॉलर के पार दिख रहा है। वहीं जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से कल सोना 2 फीसदी चढ़ा था।
डिफेंस को 79000 करोड़ रुपए का बूस्ट
डिफेंस शेयरों में आज तगड़ा एक्शन दिख सकता है। डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने 79 हजार करोड़ रुपए के इक्विपमेंट खरीदने को मंजूरी दे दी है। भारतीय सेना के लिए नाग मिसाइल सिस्टम समेत कई उपकरणों की खरीद पर मुहर लगी है।
US के साथ जल्द ट्रेड डील की उम्मीद: पीयूष गोयल
ट्रेड डील को लेकर कॉर्मस मंत्री का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका के साथ बातचीत जारी है। जल्द ही एक फेयर और बेहतर डील का एलान संभव है।
एली लिली और सिप्ला के बीच करार
CIPLA, अमेरिकी फार्मा कंपनी Eli Lilly की वजन घटाने और टाइप-2 Diabetes की दवा बेचेगी। नए ब्रांड के तहत दोनों दवाओं की बिक्री के लिए करार हुआ है।
कोलगेट का Q2 मुनाफा 17% गिरा
दूसरी तिमाही में कोलगेट के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 17% गिरा है। आय पर भी 6.2% का दबाव है। हालांकि 30.6 परसेंट के साथ मार्जिन स्टेबल रहे हैं।
DRL, SBI LIFE के नतीजे आज
आज निफ्टी दो कंपनियों डॉक्टर रेड्डीज और SBI LIFE के नतीजे आएंगे। डॉक्टर रेड्डीज का मुनाफा फ्लैट रह सकता है। मार्जिन पर दबाव संभव है। साथ ही कोफोर्ज और SBI CARDS के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 5 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 49,419.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 26,106.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 3,938.98 के स्तर पर दिख रहा है।
वॉल स्ट्रीट गुरुवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी शेयर सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, तकनीकी क्षेत्र की मजबूती ने नैस्डैक को बढ़त दिलाई। लेकिन स्मॉल-कैप रसेल 2000 (.RUT)सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सूचकांक रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 144.20 अंक या 0.31% बढ़कर 46,734.61 पर, एसएंडपी 500 39.03 अंक या 0.58% बढ़कर 6,738.43 पर और नैस्डैक कंपोजिट 201.40 अंक या 0.89% बढ़कर 22,941.80 पर पहुँच गया।
पिछले पांच सत्रों में नेट बॉयर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 अक्टूबर को 1165 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3893 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।