NBCC India को एक साथ मिले ₹117 करोड़ के 3 वर्क ऑर्डर, सोमवार को शेयर में आ सकती है अच्छी तेजी

NBCC India Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 30400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी में सरकार के पास फिलहाल 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
NBCC India शेयर शुक्रवार, 21 नवंबर को BSE पर 112.70 रुपये पर बंद हुआ था।

सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC इंडिया लिमिटेड को एक दिन में 116.95 करोड़ रुपये के 3 वर्क ऑर्डर मिले हैं। इसके चलते सोमवार को शेयर में तेजी आने की उम्मीद है। पहला ऑर्डर केनरा बैंक से मिला है, जो कि 45.09 करोड़ रुपये का है। यह ऑर्डर झारखंड के रांची में केनरा बैंक के रीजनल/सर्किल ऑफिस बिल्डिंग के आधिकारिक परिसर के कंस्ट्रक्शन के लिए दिया गया है। इसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सर्विसेज शामिल हैं।

दूसरा वर्क ऑर्डर 29.49 करोड़ रुपये का है और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंपावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद मल्टीपल डिसएबिलिटीज (NIEPMD) से मिला है। इस ऑर्डर में तमिलनाडु के मदुरै में कंपोजिट रीजनल सेंटर के लिए नए कैंपस के कंस्ट्रक्शन लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

तीसरा वर्क ऑर्डर 42.37 करोड़ रुपये का है और नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड से मिला है। इसमें आगरा में इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर की प्लानिंग, डिजाइनिंग, एग्जीक्यूशन और नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के अन्य काम शामिल हैं।


NBCC India का शेयर 1 साल में 28 प्रतिशत चढ़ा

NBCC India Ltd में सरकार के पास फिलहाल 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैप 30400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर शुक्रवार, 21 नवंबर को BSE पर 112.70 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 2 साल में 151 प्रतिशत और 1 साल में 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 130.60 रुपये है, जो 9 जून 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 70.82 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

NBCC India Ltd का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 156.68 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 125.13 करोड़ रुपये था। इनकम बढ़कर 3,017.15 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2024 तिमाही में 2,512.95 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 8,725.36 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 476.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Bonus Share: हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर मिल रहा है फ्री, 26 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।