Market today : निफ्टी ऑलटाइम हाई के लिए तैयार, बियरिश कैंडलस्टिक बनने के बावजूद तेजी का रुझान बरकरार

Nifty Trade setup : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 25,700 के सपोर्ट को बचाए रखता है,तब तक इसके 26,000-26,100 के रेजिस्टेंस की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद इसका अगला लक्ष्य 26,277 का रिकॉर्ड हाई होगा। यह एक अहम रेजिस्टेंस लेवल है इसके बाद इंडेक्स खुले आसमान में होगा

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात 23 अक्टूबर को गिरकर 0.95 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 पर था

Market Trade setup : निफ्टी ने 30 सितंबर के बाद पहली बार इंट्राडे में 26,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया। लेकिन 23 अक्टूबर को मुनाफावसूली के कारण यह उस स्तर को बरकरार नहीं रख सका। इंडेक्स ने इंट्राडे में 200 अंकों से ज़्यादा की तेज़ी को मामूली बढ़त के साथ समाप्त किया। हालांकि इसमें लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी तेजी जारी रही। बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बावजूद, तेजी का रुझान बरकरार है। ऐसे मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 25,700 के सपोर्ट को बचाए रखता है,तब तक इसके 26,000-26,100 के रेजिस्टेंस की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद इसका अगला लक्ष्य 26,277 का रिकॉर्ड हाई होगा। यह एक अहम रेजिस्टेंस लेवल है इसके बाद इंडेक्स खुले आसमान में होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,860, 25,803 और 25,711

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,045, 26,102 और 26,194

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 58,441, 58,589 और 58,828

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 57,963, 57,815 और 57,576

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 58,735, 60,142

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,394, 56,661

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 26,500 की स्ट्राइक पर 1.47 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,500 की स्ट्राइक पर 1.03करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 60,000 की स्ट्राइक पर 13.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

57,000 की स्ट्राइक पर 19.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image823102025

इंडिया VIX

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX, कुछ दिनों की गिरावट के बाद 3.85 प्रतिशत बढ़कर 11.73 पर पहुंच गया। यह शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से भी ऊपर बना रहा, जिससे तेजड़ियों के लिए थोड़ी सावधानी बरतने का संकेत मिला। हालांकि,एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक VIX 13-14 के क्षेत्र से ऊपर नहीं जाता, तब तक वोलैटिलिटी कोई बड़ा जोखिम पैदा नहीं करती।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात 23 अक्टूबर को गिरकर 0.95 पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: सम्मान कैपिटल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।