Commodity Market: खाने के तेल की कीमतों में दबाव, धनिया में लगा लोअर सर्किट, जानें कैसी है ग्वार सीड की चाल

इंटरनेशनल मार्केट में खाने के तेल की कीमतें में गिरावट आई है। पाम 3 हफ्तों , सोयाबीन 2 महीने और सरसों करीब 2 साल के निचले स्तरों तक पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट में पाम के दाम गिरे है

अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
सोयाबीन का भाव 2 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा। सोयाबीन का भाव $10.40 बुशेल के नीचे फिसला है। सरसों का भाव करीब 2 सालों के नीचे फिसला।

Commodity Market: इंटरनेशनल मार्केट में खाने के तेल की कीमतें में गिरावट आई है। पाम 3 हफ्तों , सोयाबीन 2 महीने और सरसों करीब 2 साल के निचले स्तरों तक पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट में पाम के दाम गिरे है। पाम का भाव करीब 3 हफ्तों को के 4000 रिंग्गित के नीचे फिसला है।

सोयाबीन का भाव 2 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा। सोयाबीन का भाव $10.40 बुशेल के नीचे फिसला है। सरसों का भाव करीब 2 सालों के नीचे फिसला। इंटरनेशनल मार्केट में सरसों 450 EUR/T के नीचे आया। हालांकि सनफ्लावर ऑयल की कीमतों में तेजी जारी है। सनफ्लावर ऑयल 3 साल से ज्यादा की ऊंचाई पर पहुंचा।

खाने के तेल की चाल पर नजर डालें तो इस साल अब तक सोयाबीन की कीमतों में 0.49 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि 1 साल में इसमें 4 फीसदी का उछाल आया। इस साल अब तक पाम की कीमतों में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि 1 साल में इसमें 8 फीसदी का दबाव आया। इस बीच सनफ्लावर की कीमतों में इस साल अब तक 0.19 फीसदी का दबाव दिखा। वहीं 1 साल में इसमें 15 फीसदी चढ़ा। सरसों की कीमतें इस साल अब तक 1फीसदी टूटी है जबकि 1 साल में इसमें 13 फीसदी की गिरावट आई।


धनिया वायदा कीमतों में 3% से अधिक की गिरावट

स्पॉट मार्केट में कमजोर डिमांड के बीच सट्टेबाजों के अपनी पोजीशन कम करने से सोमवार को फ्यूचर ट्रेड में धनिया का दाम 350 रुपये घटकर 9,864 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर जनवरी डिलीवरी वाले धनिया कॉन्ट्रैक्ट का दाम 350 रुपये या 3.43 प्रतिशत गिरकर 9,864 रुपये प्रति क्विंटल रह गया, जिसमें 11,305 लॉट थे। शुक्रवार को यह 10,214 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था।

ग्वारसीड वायदा कीमतों में भारी गिरावट, सप्लाई में कमी

सोमवार को फ्यूचर ट्रेड में ग्वार सीड की कीमतें 89 रुपये गिरकर 6,010 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गईं, हालांकि सप्लाई काफी थी। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर जनवरी डिलीवरी के लिए ग्वार सीड कॉन्ट्रैक्ट 89 रुपये या 1.46 प्रतिशत गिरकर 6,010 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए, जिसमें 29,005 लॉट के ओपन इंटरेस्ट थे। मार्केट के जानकारों ने ग्वार सीड की कीमतों में गिरावट का कारण उगाने वाले इलाकों से सप्लाई बढ़ना बताया।

Gold-Silver Price: अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच भारत में सोने-चांदी की कीमतों में क्यों आ रहा उछाल, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Crude Oil Market Under Pressure: ट्रंप के खेल से कच्चे तेल में गिरावट, एक्सपर्ट्स से जानें कहां तक जा सकते है भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।