Credit Cards

Bank Nifty trend : निजी बैंकों के मजबूत नतीजों दम पर बैंक निफ्टी 58000 के पार, एक्सपर्ट्स से जानिए अब कहां है अगला रेजिस्टेंस

Bank Nifty: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बैंक निफ्टी के टॉप गेनरों में शमिल रहे। दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद आज यह शेयर 8 फीसदी भागा है

अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना कि अगर बैंक निफ्टी 58,000 के ऊपर बंद होता है तो तेजी का रुझान और मजबूत होगा। वहीं, इसके नीचे फिसलने पर कमजोरी हावी हो सकती है

Bank Nifty surges : दूसरी तिमाही के मज़बूत नतीजों के बाद आज प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला है। इसके चलते बैंक निफ्टी 20 अक्टूबर को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह सेक्टोरल इंडेक्स 500 अंक या लगभग 1 फीसदी बढ़कर 58,261.55 पर जाता दिखा। फिलहाल अभी यह 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 58,004.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर इंडेक्स पर सबसे ज़्यादा बढ़त के साथ 854.10 रुपये पर जाते दिखे। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत घटकर 561 करोड़ रुपये रह गया है। जबकि इसकी ब्याज आय सालाना आधार पर लगभग 9 प्रतिशत बढ़कर 2,144 करोड़ रुपये पर रही है।

सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के चलते फेडरल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में भी लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और केनरा बैंक के शेयरों में 2-2 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त हुई है। जबकि इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त हुई है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।


इस ट्रेंड के विरीत आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मध्यम क्रेडिट ग्रोथ की जानकारी दी है।

क्या कहते हैं बैंक निफ्टी के टेक्निकल इंडीकेटर्स?

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना कि अगर बिकवाली का दबाव फिर से बढ़ता है और बैंक निफ्टी 57,500 से नीचे चला जाता है तो यह करेक्शन 57,000 और 56,850 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 58,000 पर है। उसके बाद 58,300 और 58,683 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस हैं।

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि टेक्निकल इंडीकेटर एक सतर्क और बुलिश रुझान का संकेत दे रहे हैं। वीकली चार्ट पर RSI वर्तमान में 63.21 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह भी बाजार के लिए अच्छा संकेत है। इसके अलावा निफ्टी बैंक अपने 20-डे, 50-डे और 200-डे EMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह भी तेजी के जारी रहने के लिए एक अच्छा फॉर्मेशन है।

अगर बैंक निफ्टी 58,000 के ऊपर बंद होता है तो तेजी का रुझान और मजबूत होगा। वहीं, इसके नीचे फिसलने पर कमजोरी हावी हो सकती है। ट्रेडरों को अनुशासन के साथ पॉजिटिव बने रहना चाहिए। इंडेक्स की अगली दिशा के लिए नीचे की ओर 57,000 और ऊपर की ओर 58,000 पर नज़र रखनी चाहिए।

वहीं, एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि इंडेक्स के लिए 57,300–57,000 के जोन में सपोर्ट है। जबकि 58,300–58,500 पर रेजिस्टेंस है। आने वाले सत्रों में इंडेक्स 59,000 की ओर बढ़ता दिखेगा।

 

RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अच्छे नतीजों के बाद 3.5% भागे, ब्रोकरेज भी बुलिश

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।