Stocks in Focus: अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ये चार कंपनियां! डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट है वजह

Stocks in Focus: अगले हफ्ते चार कंपनियां डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के कारण सुर्खियों में रहेंगी। इनका फायदा उठाने के लिए निवेशकों को एक्स-डेट से पहले शेयर रखना होगा। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 8:21 PM
Story continues below Advertisement
Engineers India ने ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर ₹1 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Stocks in Focus: अगले हफ्ते (1 से 5 दिसंबर 2025) शेयर बाजार में चार कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। इसकी वजह है कि इनमें डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे अहम कॉर्पोरेट एक्शन दिखेंगे। BSE के मुताबिक, ये कंपनियां अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी। निवेशकों को इन फायदे का हकदार बनने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर अपने पास रखना जरूरी है।

Engineers India

सरकारी कंपनी इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर ₹1 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 है। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 19 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।


CAMS

Computer Age Management Services (CAMS) ने अपने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को विभाजित करके ₹2 फेस वैल्यू वाले पांच फुली पेड-अप शेयरों में बदलने का फैसला किया है। बोर्ड ने शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस दिन तक शेयरहोल्डर रहने वाले निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।

Mini Diamonds India

Mini Diamonds India भी स्टॉक स्प्लिट कर रही है। कंपनी अपने ₹10 के एक शेयर को ₹2 के पांच फुली पेड-अप शेयरों में बदलेगी। बोर्ड ने इसे 13 नवंबर 2025 को मंजूरी दी थी। इसका रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 तय किया गया है।

Apis India

Apis India ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया है। कंपनी हर 1 मौजूदा शेयर पर 24 नए फुली पेड-अप ₹10 के शेयर देगी। रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 है। कंपनी फिलहाल BSE के Enhanced Surveillance Measure (ESM, Stage 1) के तहत है, जिसे निवेशकों को ध्यान में रखना चाहिए।

एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट की डिटेल

कंपनी एक्स-डेट उद्देश्य रिकॉर्ड डेट
Mini Diamonds India 2 दिसंबर 2025 स्टॉक स्प्लिट: ₹10 से ₹2 2 दिसंबर 2025
Engineers India 4 दिसंबर 2025 इंटरिम डिविडेंड: ₹1 4 दिसंबर 2025
Apis India 5 दिसंबर 2025 बोनस इश्यू 24:1 5 दिसंबर 2025
CAMS 5 दिसंबर 2025 स्टॉक स्प्लिट: ₹10 से ₹2 5 दिसंबर 2025

Stocks to Watch: 1 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।