Gold Price Today: 1 दिसंबर को सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली; ये है लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 118990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जयपुर में 22 कैरेट का भाव 119140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने की ही तरह चांदी में भी वीकली बेसिस पर तेजी है। कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 129810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

Gold Rate Today: सप्ताह के पहले दिन सोमवार की सुबह सोने की कीमत में गिरावट है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 129960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। मुंबई में कीमत 129810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 3980 रुपये मजबूत हुआ है। वहीं 22 कैरेट की कीमत 3650 रुपये बढ़ी है। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों का गोल्ड रेट क्या है...

दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 129960 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 119140 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 118990 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 129810 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 129810 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 118990 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 119140 129960
मुंबई 118990 129810
अहमदाबाद 119040 129860
चेन्नई 118990 129810
कोलकाता 118990 129810
हैदराबाद 118990 129810
जयपुर 119140 129960
भोपाल 119040 129860
लखनऊ 119140 129960
चंडीगढ़ 119140 129960

दिसंबर में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर कटौती की उम्मीदें बढ़ रही हैं। अगर ऐसा हुआ तो सोने में और तेजी आ सकती है। ब्याज दर घटने से बॉन्ड कम आकर्षक हो जाते हैं। नतीजतन, निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट में निवेश बढ़ाते हैं। फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग 9-10 दिसंबर को होने जा रही है।

Big Changes from 1 Dec: आज 1 दिसंबर से हुए 4 बड़े बदलाव, कहीं झटका तो कहीं राहत

चांदी की कीमत

चांदी के भाव में भी 1 दिसंबर की सुबह गिरावट है और यह 184900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। एक सप्ताह में चांदी की कीमत 21000 रुपये बढ़ी। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 53.81 डॉलर प्रति औंस है। सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।