RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के शेयरों में सोमवार को इंट्राडें में 3.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी को सितंबर तिमाही के मजबूत आंकड़ों (वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही) से सपोर्ट मिला है। दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज से भी स्टॉक को थम्स अप मिला है। फिलहाल ये शेयर 1.45 बजे दोपहर के आसपास 52.20 रुपए यानी 3.68 फीसद की बढ़त के साथ 1468 रुपए के आसपास दिख रहा है।
नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, जेपी मॉर्गन और मैक्वेरी जैसे कई ब्रोकरेज फर्मों कंपनी के रिटेल कारोबार के मजबूत प्रदर्शन, ऑयल और केमिकल(O2C) सेगमेंट की अच्छी आय और जियो के टैरिफ में बढ़त और न्यू एनर्जी कारोबार से मिलने वाले आगामी ट्रिगर्स को ध्यान में रखते हुए दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद RIL के ग्रोथ आउटलुक को लेकर बुलिश हैं।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.3 फीसदी बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये पर रहा है। इसकी मुख्य वजह ऑयल-टू-केमिकल (O2C), रिटेल और डिजिटल कारोबार में हुई अच्छी ग्रोथ रही है। इस तिमाही के दौरान कंपनी का कैपेक्स 40,000 करोड़ रुपये रहा और नेट डेट सपाट रहा। बाजार जानकारों का मानना है कि रिटेल सेक्ट में हुए सुधार और टेलीकॉम सेगमेंट से लगातार हो रहे मुनाफे के कारण कंपनी के सभी अहम सेक्टरों का प्रदर्शन संतुलित रहा है।
नोमुरा ने RIL के शेयर को 1,700 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरी तिमाही में रिटेल सेक्टर में अच्छी बढ़त के चलते कंपनी ने वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 के लिए अपने EBITDA अनुमान 4 प्रतिशत और 12 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने आरआईएल के अगले विकास चरण के लिए तीन प्रमुख कारकों की पहचान की है। ये हैं न्यू एनर्जी कारोबार का विस्तार, जियो के टैरिफ में बढ़ोतरी और वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही तक आने वाला जियो का संभावित IPO ।
RIL पर मॉर्गन स्टेनली की राय
मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 1,701 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि कंपनी की कमाई में मज़बूती से स्टॉक की रि-रेटिंग में मदद मिलेगी।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 1,600 रुपये के लक्ष्य के साथ RIL को 'add' कॉल दी है। ब्रोरेज का कहना है कि कंपनी का रिटल और ओवरऑल EBITDA दोनों अनुमानों से बेहतर रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि रिटेल, टेलीकॉम और डिजिटल कारोबार मजबूत बने हुए हैं,भले ही O2C को फिलहाल अभी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो।
RIL पर जेपी मॉर्गन की राय
जेपी मॉर्गन ने भी स्टॉक को 1,695 रुपये के टारेगट के साथ ओवरवेट कॉल दिया है। उसका कहना है कि आरआईएल की दूसरी तिमाही की मज़बूत ग्रोथ मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन का संकेत है। वहीं, मुद्रा की अनुकूल परिस्थितियों से ओ2सी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी को रिटेल और रिलायंस जियो के मजबूत प्रदर्शन से भी फायदा होगा।
मैक्वेरी ने 1,650 रुपये के टारेगट के साथ स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के रिटेल, जियो, ओ2सी और जियोस्टार जैसे कारोबार में काफी अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं। वित्त वर्ष 2025-28 तक कंपनी की कमाई में लगातार इजाफा होने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।