Get App

Stock Crash: दिवाली के दिन इन 3 शेयरों में भारी गिरावट, 14% तक टूटा भाव, जानिए क्या है कारण

Stock Crash: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 20 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। हालांकि इसके बावजूद एवेंटल (Avantel), यूटीआई एएमसी (UTI AMC) और तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इन तीनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 10% से लेकर 14% तक गिर गए

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 5:00 PM
Stock Crash: दिवाली के दिन इन 3 शेयरों में भारी गिरावट, 14% तक टूटा भाव, जानिए क्या है कारण
Stock Crash: यूटीआई के शेयरों में सोमवार को 10 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली

Stock Crash: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 20 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। हालांकि इसके बावजूद एवेंटल (Avantel), यूटीआई एएमसी (UTI AMC) और तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इन तीनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 10% से लेकर 14% तक गिर गए। यह गिरावट इनके सितंबर तिमाही के कमोजर नतीजों के बाद आई है।

इन कंपनियों ने अपने जुलाई–सितंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे। आइए जानते हैं कि इन शेयरों किस वजह से गिरावट आई —

1. एवेंटल लिमिटेड (Avantel Ltd)

एवेंटल के शेयरों सोमवार को लगभग 13% तक की भारी गिरावट आई। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल बिक्री में सालाना आधार पर करीब 30% की गिरावट आई है। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी 63% घट गया, जबकि मार्जिन 45.7% से घटकर 23.7% पर आ गया। यानी कंपनी की प्रॉफिटबिलिटी आधी से भी कम रह गई। एवेंटल का शेयर कारोबार के दौरान BSE Smallcap Index में टॉप लूजर बना हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें