Stock Crash: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 20 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। हालांकि इसके बावजूद एवेंटल (Avantel), यूटीआई एएमसी (UTI AMC) और तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इन तीनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 10% से लेकर 14% तक गिर गए। यह गिरावट इनके सितंबर तिमाही के कमोजर नतीजों के बाद आई है।