Gold Rate Today In India: दिवाली के अगले दिन एक बार फिर गोल्ड की चमक फीकी पड़ी है। लगातार दूसरे दिन गोल्ड फिसला है और इन दो दिनों में 24 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹180 सस्ता हुआ है। वहीं दिवाली के दो दिन पहले भी यानी धनतेरस 18 अक्टूबर को भी प्रति दस ग्राम 24 कैरट वाला गोल्ड ₹1910 सस्ता हुआ था। अब आज की बात करें तो आज प्रति दस ग्राम 24 कैरट वाला गोल्ड ₹10 और 22 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड भी ₹10 सस्ता हुआ है। अब चांदी की बात करें तो लगातार दो दिनों की स्थिरता के बाद एक किलो चांदी दिल्ली में आज ₹100 सस्ती हुई है। राजधानी दिल्ली में यह प्रति किग्रा ₹1,71,900 के भाव में बिक रही है।
