Get App

Gold Rate after Diwali: दिवाली के अगले दिन भी फीका पड़ा गोल्ड, चेक करें देश के 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: गोल्ड के भाव पिछले कुछ समय से ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़ रहे थे। हालांकि अब हल्की-फुल्की मुनाफावसूली भी दिख रही है। धनतरेस और दिवाली के मौके पर मुनाफावसूली के चलते इसके भाव नरम पड़े। आज की बात करें तो दिवाली के अगले दिन भी आज गोल्ड सस्ता हुआ है। चेक करें कि देश में आज किन शहरों में किस भाव पर गोल्ड की बिक्री हो रही है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 7:21 AM
Gold Rate after Diwali: दिवाली के अगले दिन भी फीका पड़ा गोल्ड, चेक करें देश के 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट रेट
Gold Rate Today In India: दिवाली के अगले दिन एक बार फिर गोल्ड की चमक फीकी पड़ी है। लगातार दूसरे दिन गोल्ड फिसला है और इन दो दिनों में 24 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹180 सस्ता हुआ है।

Gold Rate Today In India: दिवाली के अगले दिन एक बार फिर गोल्ड की चमक फीकी पड़ी है। लगातार दूसरे दिन गोल्ड फिसला है और इन दो दिनों में 24 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹180 सस्ता हुआ है। वहीं दिवाली के दो दिन पहले भी यानी धनतेरस 18 अक्टूबर को भी प्रति दस ग्राम 24 कैरट वाला गोल्ड ₹1910 सस्ता हुआ था। अब आज की बात करें तो आज प्रति दस ग्राम 24 कैरट वाला गोल्ड ₹10 और 22 कैरट की शुद्धता वाला गोल्ड भी ₹10 सस्ता हुआ है। अब चांदी की बात करें तो लगातार दो दिनों की स्थिरता के बाद एक किलो चांदी दिल्ली में आज ₹100 सस्ती हुई है। राजधानी दिल्ली में यह प्रति किग्रा ₹1,71,900 के भाव में बिक रही है।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

चारों बड़े महानगरों में सोने का भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें