पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होती नज़र आ रही है। चुनाव से पहले पार्टी बदलने और नए समीकरण बनने का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच वामदलों के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। शनिवार (29 नवंबर) को कूचबिहार से शुरू हुई CPM की 'बांग्ला बचाओ यात्रा' के दौरान ही पार्टी के दो सौ से अधिक कार्यकर्ता अचानक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
