Get App

Sanchar Sathi: क्या है 'संचार साथी ऐप'? सरकार क्यों चाहती है कि हर स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो ये ऐप

Sanchar Saathi: भारत सरकार ने डिजिटल सुरक्षा मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। DoT ने अब देश में बिकने वाले या इंपोर्ट किए जाने वाले हर नए स्मार्टफोन में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल होना अनिवार्य कर दिया है। आइए जानते हैं संचार साथी ऐप के बारे में

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:31 PM
Sanchar Sathi: क्या है 'संचार साथी ऐप'? सरकार क्यों चाहती है कि हर स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो ये ऐप
DoT ने ये निर्देश सभी मोबाइल कंपनियों और इंपोर्टर्स को जारी कर दिया गया है (Photo: Canva)

भारत सरकार ने डिजिटल सुरक्षा को लेकर सबसे बड़ा फैसला किया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) ने  भारत में बेचे जाने वाले या बाहर से मंगाए जाने वाले हर नए मोबाइल फोन में 'संचार साथी ऐप' पहले से इंस्टॉल होना अनिवार्य कर दिया है। इस ऐप को फोन से हटाया नहीं जा सकेगा। सोमवार को DoT ने ये निर्देश सभी मोबाइल कंपनियों (OEMs) और इंपोर्टर्स को जारी कर दिया गया है। सरकार का ये नियम Apple, Samsung, Xiaomi, Oppo और Vivo जैसी सभी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर लागू किया जाएगा।

निर्देश में कंपनियों से कहा गया है कि फोन सेट करते समय संचार साथी ऐप यूजर को साफ दिखना चाहिए और आसानी से खुल जाना चाहिए। साथ ही, ऐप की कोई भी सुविधा बंद या सीमित नहीं होनी चाहिए, ताकि यूजर इसका पूरा इस्तेमाल कर सके। सरकार के इस नियम के बाद से हर कोई ये जानना चाह रहा होगा की क्या है संचार साथी ऐप और इसका कैसे करें इस्तेमाल

क्यों लगाया गया ये नियम

DoT ने निर्देश दिया कि अगले 90 दिनों के भीतर सभी नई डिवाइसों में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल होना चाहिए। जो मोबाइल फोन पहले ही बनकर बाजार में पहुंच चुके हैं, उनके लिए सरकार ने कंपनियों और इंपोर्टर्स से कहा है कि वे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए संचार साथी ऐप को यूजर तक पहुंचाए। DoT ने कहा कि ये कदम इसलिए उठाया गया ताकि लोग नकली फोन खरीदने से बच सकें, टेलीकॉम से जुड़े किसी भी गलत इस्तेमाल की आसानी से शिकायत कर सकें और संचार साथी पहल को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें