Dhurandhar Film Row: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार (1 दिसंबर) को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से कहा कि वह फिल्म 'धुरंधर' को सर्टिफिकेट देते समय जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता की आपत्तियों पर विचार करे। रणवीर सिंह की यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज होने वाली है। मेजर शर्मा 2009 में कश्मीर घाटी में आतंकवादी ग्रुप्स को टारगेट करते हुए ऑपरेशन करते समय ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।
