Get App

Dhurandhar Row: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को लेकर क्या है विवाद? फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली HC ने CBFC को दिए बड़े निर्देश

Dhurandhar Film Row: शहीद मेजर मोहित शर्मा ने 2009 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। शर्मा के माता-पिता ने फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि यह फिल्म सीधे तौर पर मेजर शर्मा के जीवन से प्रेरित लगती है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:17 PM
Dhurandhar Row: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को लेकर क्या है विवाद? फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली HC ने CBFC को दिए बड़े निर्देश
Dhurandhar Film Row: रणवीर सिंह की चर्चित फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है

Dhurandhar Film Row: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार (1 दिसंबर) को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से कहा कि वह फिल्म 'धुरंधर' को सर्टिफिकेट देते समय जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता की आपत्तियों पर विचार करे। रणवीर सिंह की यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज होने वाली है। मेजर शर्मा 2009 में कश्मीर घाटी में आतंकवादी ग्रुप्स को टारगेट करते हुए ऑपरेशन करते समय ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।

याचिका में क्या कहा गया है?

माता-पिता ने कुछ दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में एक अर्जी दी थी। इसमें कहा गया था कि यह फिल्म उनके दिवंगत बेटे की जिंदगी और सीक्रेट ऑपरेशन पर उनकी इजाजत के बिना बनाई गई है। इसके अलावा, अर्जी में कहा गया कि ट्रेलर में मिलिट्री टैक्टिक्स और ऑपरेशन में शामिल असली लोगों को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए चिंता की बात हो सकती है।

जस्टिस सचिन दत्ता ने सीबीएफसी को निर्देश दिया है कि वह फिल्म सर्टिफिकेशन पर निर्णय लेने से पहले शर्मा के अभिभावकों द्वारा की गई शिकायतों पर विचार कर उनकी जांच करे। इसके साथ ही अदालत ने याचिका का निपटारा कर दिया। अदालत ने कहा, "याचिका का निस्तारण इस निर्देश के साथ किया जाता है कि सीबीएफसी सर्टिफिकेशन देने से पहले याचिकाकर्ता की चिंताओं सहित मामले के सभी पहलुओं पर विचार करेगा।"

उसने कहा, "यदि सीबीएफसी को लगता है कि इस मामले को आवश्यक विचार के लिए भारतीय सेना को भेजना उचित है, तो उन्हें ऐसा भी करना चाहिए। सीबीएफसी को यह कार्य यथाशीघ्र पूरा करना चाहिए।"

फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें