Cyclone Ditwah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 दिसंबर) को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से बात की। इस दौरान उन्हें चक्रवाती तूफान 'दितवाह' से प्रभावित सभी क्षेत्रों में पुनर्वास प्रयासों में निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत में श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और तबाही पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं।
