Get App

Cyclone Ditwah: पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, साइक्लोन दितवाह से हुए नुकसान पर सहयोग का किया वादा

Cyclone Ditwah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से टेलीफोन पर बातचीत में चक्रवाती तूफान 'दितवाह' से श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और तबाही पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत के लोग संकट की इस घड़ी में श्रीलंकाई लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:33 PM
Cyclone Ditwah: पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, साइक्लोन दितवाह से हुए नुकसान पर सहयोग का किया वादा
Cyclone Ditwah: पीएम मोदी ने श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और तबाही पर संवेदना व्यक्त की (फाइल फोटो)

Cyclone Ditwah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 दिसंबर) को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से बात की। इस दौरान उन्हें चक्रवाती तूफान 'दितवाह' से प्रभावित सभी क्षेत्रों में पुनर्वास प्रयासों में निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत में श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और तबाही पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं।

प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सागर बंधु' के जरिए भारत की लगातार मदद का भी भरोसा दिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति दिसानायके ने आपदा के मद्देनजर भारत की सहायता के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। इस दौरान बचाव दलों और राहत सामग्री को तुरंत भेजने की सराहना की। बयान में कहा गया है कि दिसानायके ने भारत के समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया प्रयासों के लिए श्रीलंका के लोगों की ओर से सराहना भी व्यक्त की।

बयान में आगे कहा गया, "प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति दिसानायके को 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत श्रीलंका को भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। इससे संकटग्रस्त लोगों को बचाव और राहत प्रदान की जा सके।" PM मोदी ने दिसानायके को आश्वासन दिया कि भारत अपने विजन 'महासागर' और 'फर्स्ट रिस्पॉंडर' के रूप में अपनी स्थापित स्थिति के अनुरूप आने वाले दिनों में श्रीलंका को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका वापसी के लिए प्रयास कर रहा है। सार्वजनिक सेवाएं फिर से शुरू कर रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका बहाल करने की दिशा में काम कर रहा है। दोनों नेताओं ने निकट संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की। पिछले सप्ताह श्रीलंका के कुछ हिस्सों में आए साइक्लोन दितवाह (Cyclone Ditwah) ने विनाश का तांडव मचाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें