Get App

Mangal Gochar: 7 दिसंबर को ग्रहों के सेनापति करेंगे धनु राशि में प्रवेश, इन राशि वालों के लिए हर तरफ होगा मंगल ही मंगल

Mangal Gochar: मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। किसी राशि में इनके गोचर को ज्योतिष शास्त्र में बहुत अहम माना जाता है। आगामी 7 दिसंबर को ये ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है। इसके प्रभाव से चार राशियों के जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:00 AM
Mangal Gochar: 7 दिसंबर को ग्रहों के सेनापति करेंगे धनु राशि में प्रवेश, इन राशि वालों के लिए हर तरफ होगा मंगल ही मंगल
इस ग्रह के गोचर का असर देश और दुनिया की घटनाओं पर भी पड़ता है।

Mangal Gochar: मंगल ग्रह का ज्योतिष शास्त्र में अहम स्थान है। आगामी 7 दिसंबर को ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इनके गोचर को ज्योतिष की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस ग्रह के गोचर का असर देश और दुनिया की घटनाओं पर भी पड़ता है। मंगल के धनु में गोचर करने से 4 राशिवालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, साल के अंत में मंगल का गोचर नए साल 2026 के पहले माह जनवरी तक इन राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगा। इन लोगों के साहस, पराक्रम, धन, सफलता, संपत्ति में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आइए जानते हैं धनु में मंगल गोचर का राशियों पर प्रभाव।

कब से कब तक धनु राशि में रहेगा मंगल

गुरु की राशि धनु में मंगल का गोचर 7 दिसंबर को रात 8 बजकर 27 मिनट पर होगा। मंगल धनु राशि में 16 जनवरी को प्रात: 4 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इस आधार पर देखा जाए तो मंगल धनु राशि में 39 दिनों तक रहेगा।

मेष : मंगल का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए सफलता दायक होगा। इन्हें अपने सभी कामों में सफलता मिलने की संभावना अधिक होगी। आपके जीवन में कुछ ऐसी भी घटनाएं हो सकती हैं, जिनका फल सुखद और आश्चर्यजनक हो सकता है। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए काम करना चाहिए।

वृश्चिक : मंगल का गोचर वृश्चिक राशिवालों को 7 दिसंबर से 16 जनवरी 2026 के बीच प्रॉपर्टी का लाभ मिल सकता है। इस समय आप जमीन, मकान या प्लॉट में निवेश करेंगे। यह समय निवेश से लाभ प्राप्ति का है। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। धन लाभ का योग बन रहा है।

धनु : धनु राशि के जातकों के जीवन में मंगल के गोचर का शुभ प्रभाव दिखाई देगा। इस समय में आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी। आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर सकते हैं। सही दिशा में किया गया कार्य आपको सफलता देगा। इस समय क्रोध से बचें और संयम से काम लें।

मीन : मंगल का धनु में गोचर मीन राशिवालों के यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी करने वाला है। जो लोग नौकरी करने वाले हैं, उनके काम की प्रशंसा होगी, सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। करियर में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। बिजनेस करने वालों के लिए भी समय अनुकूल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें