Get App

Delhi AQI: 'स्मॉग कैपिटल' बनी दिल्ली, 'गंभीर' स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

Delhi AQI Today: एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के लिए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण के बड़े कारणों में ट्रांसपोर्ट और पराली शामिल हैं। मंगलवार को गाड़ियों से फैले प्रदूषण का हिस्सा 18.42% दर्ज किया गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:47 AM
Delhi AQI: 'स्मॉग कैपिटल' बनी दिल्ली, 'गंभीर' स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 385 पर पहुंच गया, जो सोमवार के 304 के मुकाबले काफी अधिक है

Delhi-NCR Aqi Today: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की चादर लगातार बनी हुई है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 390 पर पहुंच गया, जो सोमवार के 304 के मुकाबले काफी अधिक है। हवा में सूक्ष्म कण PM 2.5 की उच्च सांद्रता के कारण प्रदूषण खतरनाक बना हुआ है, जिससे सुबह से रात तक कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। पिछले कुछ दिनों से शहर का प्रदूषण 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जबकि कई इलाकों में यह 'गंभीर' स्तर को पार कर गया है।

प्रदूषण का खतरनाक स्तर

मंगलवार को 40 में से 19 एयर पॉल्युशन मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 के पार दर्ज किया गया।

  • चांदनी चौक: 470
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें