Get App

Sunny Deol: 'कितने पैसे चाहिए तेरे को...', धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन पर पैपराजी पर फिर भड़के सनी देओल

Sunny Deol: सनी देओल ने एक बार फिर से पैपराजी की क्लास लगा दी है। वायरल हो रहे नए वीडियो में पैपराज़ी को वे डांटते नजर आ रहे हैं। अपने पिता धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान उनके परिवार की निजता में दखल देने पर एक्टर ने रिएक्ट किया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 10:44 AM
Sunny Deol: 'कितने पैसे चाहिए तेरे को...', धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन पर पैपराजी पर फिर भड़के सनी देओल
धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन पर पैपराजी पर फिर भड़के सनी देओल

Sunny Deol: सनी देओल का एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें वे पैपराज़ी पर अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में, अभिनेता एक फोटोग्राफर की ओर बढ़ते हुए, उसका कैमरा पकड़े हुए, उसे पैसों के लिए उनके परिवार की निजता में दखल देने के लिए डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक्स पर वायरल वीडियो में सनी की हताशा साफ़ दिखाई दे रही है, जब वह सवाल करते हैं, "पैसे चाहिए तेरे को, कितने पैसे चाहिए?" यह वीडियो एक्टर्स की लिमिट्स और उनकी प्राइवेसी पर ज़ोर देता है। यह वीडियो उस समय शूट किया गया है, जब सनी और उनके परिवार ने हाल ही में अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित की। धर्मेंद्र का पिछले महीने 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

फैंस ने सनी के इस गुस्से का बचाव किया और पैपराज़ी को मशहूर हस्तियों की निजता का सम्मान करने की चेतावनी तक दे डाली। यह पहली बार नहीं है जब सनी ने फोटोग्राफरों को डांटा हो। इससे पहले भी, उन्होंने अपने घर के आसपास भीड़ लगाने वाले मीडिया पर गुस्सा जताया था, उनके व्यवहार को "बेशर्मी" बताया था और उनसे थोड़ी शालीनता बरतने की अपील की थी।

हालिया गुस्सा उन्होंने नवंबर में किया था, जब धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिलने और घर लाए जाने के एक दिन बाद लोगो वीडियो बना रहे थे। फोटोग्राफर्स देओल के घर के बाहर डेरा डाले रहे और परिवार के हर पल को वायरल कर रहे थे। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियोज को देख सनी घर से गुस्से में बाहर निकले, पैपराज़ी की तरफ हाथ जोड़ते हुए और उनसे "कुछ शर्म करो" कहते हुए दिखाई दिए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें