Jharkhand Politics: झारखंड की वर्तमान राजनीति में ऐसे बड़े बदलाव की खबर आ रही है, जिसका असर दिल्ली की सियासी गलियारों तक होने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं से बातचीत की खबरों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य की सत्ता में बदलाव हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
