Albanese Love Story: किसी फिल्म से कम नहीं है एंथनी अल्बनीज की लव स्टोरी! 62 वर्षीय आस्ट्रेलियाई पीएम ने 16 साल छोटी प्रेमिका से की शादी

Anthony Albanese Love Story: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पिछले हफ्ते को अपने ऑफिशियल घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी में अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली। वह देश के 124 साल के फेडरल इतिहास में शादी करने वाले पहले मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई पीएम बन गए हैं

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
Anthony Albanese Love Story: यह पहली बार है जब किसी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान शादी किया हो

Anthony Albanese-Jodie Haydon Love Story: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन से 29 नवंबर को दूसरी शादी की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। दोनों कई साल से रिलेशनशिप में थे। इस घोषणा ने एक इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब किसी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान शादी किया है। यह निजी समारोह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री आवास 'लॉज' में हुआ। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी मित्र शामिल थे। इनमें अल्बनीज का बेटा नाथन और हेडन के माता-पिता बिल और पॉलीन भी थे। शादी के बाद दोनों ने एक जॉइंट बयान जारी किया। इसमें कहा गया, "हम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच अपनी आने वाली जिंदगी साथ बिताने का संकल्प ले काफी खुश हैं।"

पहली बार कब हुई मुलाकात?

कपल पहली बार पांच साल पहले मेलबर्न में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मिला था। फिर कैनबरा के एक नामी रेस्त्रां में डिनर के बाद अल्बनीज ने फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे पर लॉज की बालकनी में हेडन को प्रपोज किया था। उन्होंने इस मौके के लिए एक खास अंगूठी डिजाइन कराई थी।

हेडन नियमित तौर पर पीएम अल्बनीज के साथ दिखती रही हैं। अल्बनीज 2019 में अपनी पूर्व पत्नी न्यू साउथ वेल्स की पूर्व डिप्टी प्रीमियर कार्मेल टेबट से शादी के लगभग दो दशक बाद अलग हुए थे। हेडन एनएसडब्ल्यू (न्यू साउथ वेल्स) पब्लिक सर्विस एसोसिएशन के लिए काम करती हैं।

पहले सुपरएनुएशन (पेंशन) सेक्टर में काम कर चुकी हैं। जोडी हेडन एक ऑस्ट्रेलियाई फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोफेशनल और महिलाओं की वकील भी हैं। 1979 में जन्मी हेडन NSW सेंट्रल कोस्ट में पली-बढ़ीं। हेडन ने बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों में 20 साल तक सुपरएनुएशन इंडस्ट्री में काम किया था।


अल्बनीज का पिछली शादी से एक बड़ा बेटा है। दोनों ने शुरू में बड़े लेवल पर शादी करने की तैयारी की थी। कपल ने कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो को बुलाने पर भी विचार किया था। हालांकि, लेबर पार्टी के स्ट्रेटजिस्ट ने ऐसे समय में बड़ा सेलिब्रेशन न करने की सलाह दी, जब ऑस्ट्रेलियाई लोग महंगाई के संकट का सामना कर रहे थे। उन्हें नेशनल इलेक्शन से पहले संभावित पॉलिटिकल बैकलैश का डर था।

शादी को इस साल के चुनाव के बाद तक के लिए टाल दिया गया था। अल्बनीज ने पहले सिर्फ यह इशारा किया था कि शादी 2025 में होगी। हेडन पहली बार 2020 में मेलबर्न में एक बिजनेस इवेंट में अल्बनीज से मिली थी। इससे एक पार्टनरशिप की शुरुआत हुई जो अब ऑस्ट्रेलिया की राजधानी के बीचों-बीच एक ऐतिहासिक शादी में बदल गई है।

लव स्टोरी नैचुरली बढ़ी

वे पांच साल से साथ थे। 2024 में वैलेंटाइन डे पर एक बहुत ही पब्लिक प्रपोजल के बाद भी उन्होंने कोई हाईप्रोफाइल तरीके से शादी नहीं की। हालांकि, इसकी सबको उम्मीद थी। इसके बजाय, उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ एक छोटी सी पार्टी चुनी। जब अल्बनीज 2025 में पीएम ऑफिस लौटे तो उनका रिश्ता जमीन से जुड़ा रहा।

हेडन उनके साथ ऑफिशियल डिनर, कैंपेन इवेंट्स और सरकारी कामों में शामिल हुईं। हालांकि, उन्होंने कभी भी स्पॉटलाइट को एक-दूसरे के लिए अपनी पहचान बदलने नहीं दिया। उनका रिश्ता मजबूत और असली बना रहा। भले ही पूरा देश देख रहा हो उन पर कोई असर नहीं पड़ा।

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya-Mahieka Sharma: क्या हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा करने वाले हैं शादी? वायरल वीडियो से सगाई की चर्चा तेज

अल्बनीज का बचपन बहुत संघर्ष वाला था। एक जॉइंट स्टेटमेंट में 62 साल के अल्बनीज और 46 साल के हेडन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के सामने  अपनी आने वाली जिंदगी साथ बिताने के अपने प्यार और कमिटमेंट को शेयर करके बहुत खुश हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।