Get App

Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली हवा से अभी नहीं मिलेगी राहत, कई जगहों पर AQI 400 के पार

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। मंगलवार शाम को दिल्ली में प्रदूषण फिर से बढ़ गया। कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई। शहर के 39 स्टेशनों में से 19 में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:31 PM
Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली हवा से अभी नहीं मिलेगी राहत, कई जगहों पर AQI 400 के पार
पूरे शहर में प्रदूषण तेजी से बढ़ा और कई जगहों पर एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटगरी में पहुंच गई

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। दिल्ली की हवा में घुला ये जहर यहां रहने वाले लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा है। बढ़ते प्रदुषण की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज मंगलवार शाम दिल्ली की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। पूरे शहर में प्रदूषण तेजी से बढ़ा और कई जगहों पर एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटगरी में पहुंच गई। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार रात 9 बजे दिल्ली का AQI 390 दर्ज हुआ, जो सोमवार के 304 और रविवार के 279 की तुलना में काफी ज्यादा है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के नियमों के मुताबिक, AQI अगर 0 से 50 के बीच हो तो हवा अच्छी मानी जाती है। 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बहुत खराब और 401–500 के बीच होने पर हवा को गंभीर और खतरनाक माना जाता है।

400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 पर AQI 400 के पार पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। बुराड़ी, आनंद विहार, मुंडका, बवाना, विवेक विहार, रोहिणी, सोनिया विहार, अशोक विहार और पंजाबी बाग जैसे कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें