Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। दिल्ली की हवा में घुला ये जहर यहां रहने वाले लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा है। बढ़ते प्रदुषण की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज मंगलवार शाम दिल्ली की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। पूरे शहर में प्रदूषण तेजी से बढ़ा और कई जगहों पर एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटगरी में पहुंच गई। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार रात 9 बजे दिल्ली का AQI 390 दर्ज हुआ, जो सोमवार के 304 और रविवार के 279 की तुलना में काफी ज्यादा है।
