उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने मंगलवार को कहा कि राज्य को सेमीकंडक्टर हब बनाने के लिए उठाए गए कदम “डिजिटल क्रांति” लाएंगे। UP Tech Next Summit में ‘डिजिटल इकोनॉमी के लिए जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण’ विषय पर बोलते हुए राठौर ने कहा, “एक समय था जब पीएम मोदी के आने से पहले हमारे पास एक भी सेमीकंडक्टर चिप नहीं थी और हम पूरी तरह विदेशों पर निर्भर थे। अब यूपी को सेमीकंडक्टर हब बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास डिजिटल क्रांति की शुरुआत करेंगे।”
